
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 389 नये मामले सामने आये और कुल मामलों की संख्या 11 हजार से अधिक हो गई जबकि 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी 301 पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में संक्रमण के 4,365 उपचाराधीन मामले हैं. कुल 6,669 लोग ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं जबकि 301 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 389 नये मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढकर 11, 335 हो गयी है जबकि मंगलवार को 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकडा 301 पहुंच गया है.
18 मौतें किसी एक दिन में इस संक्रमण से मृतकों का सबसे बडा आंकड़ा है. बुलेटिन में कहा गया कि बीते चौबीस घंटों में आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और देवरिया में दो दो तथा लखनऊ, कानपुर नगर, बस्ती, अलीगढ़, बिजनौर, संत कबीर नगर, मुजफ्फरनगर और जालौन में एक एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई.
बुलेटिन में कहा गया कि सबसे अधिक 54 मौतें आगरा में हुईं. मेरठ में 40, फिरोजाबाद में 18, कानपुर नगर और अलीगढ़ में सत्रह सत्रह, गाजियाबाद और मुरादाबाद में ग्यारह ग्यारह, गोरखपुर में आठ तथा संतकबीरनगर, बुलंदशहर में सात सात लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)