ब्रिटेन में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 50 हजार के पार

ब्रिटेन में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 50,000 के पार जा चुका है. यह जानकारी सरकार ने मंगलवार को दी.

ब्रिटेन में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 50 हजार के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

लंदन:

ब्रिटेन में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 50,000 के पार जा चुका है. यह जानकारी सरकार ने मंगलवार को दी. बिजनेस सेक्रेटरी आलोक शर्मा  ने बताया कि कोरोना महामारी से  50,107 लोगों ने जानें गंवाई हैं. सरकार ने कोरोना से होने वाली सभी मौतों का आकलन किया जहां मरीज की मौत के पीछे कोविड 19 वजह बताई गई या फिर कोरोना होने का शक था. यह आंकड़े 29 मई तक हुई मौतों के आधार पर हैं.

हालांकि जिन लोगों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि हो चुकी है उनकी संख्या 40,883 है. यूरोप में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें ब्रिटेन में ही हुई हैं और अमेरिका के बाद दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें यहीं हुई हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि संक्रमण और मौतों की दर कम होती दिख रही है. इसके साथ ही लॉकडाउन में रियायत दी जा सकती है. 15 जून के बाद से रियायत मिल सकती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com