Live: दिल्ली में 31 हजार के पार कोरोना के केस, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा

भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में बुधवार तक संक्रमितों की संख्या 2 लाख 66 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 7466 पर पहुंच गई है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में बुधवार तक संक्रमितों की संख्या 2 लाख 66 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 7466 पर पहुंच गई है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र और दिल्ली में हालात काफी खराब है। दिल्ली में कोरोना के मामले 31 हजार के पार हो चुके हैं, तो वहीं अब तक 905 मरीजों की मौत हो गई है।

Live Updates…

रेल भवन में दो और अधिकारी को कोरोना

रेल भवन में दो और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक, दो मल्टी टास्किंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

दिल्ली में 24 घंटे में 1366 केस मिले

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1366 नए केस मिले हैं। 31 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश की राजधानी में अब कोरोना संक्रमितों के मामले 31 हजार 309 हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना से अब तक 905 लोगों ने जान गंवाई है।

गोवा में कोरोना के 359 केस

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गोवा में अब कोरोना के 359 केस हो गए हैं। 24 घंटे में कोविड-19 के 29 नए मरीज मिले हैं।