अमित शाह की रैली को लेकर तेज प्रताप का निशाना- गरीबों की थाली खाली है, पर 'वर्चुअल' बड़ा ही 'खर्चुअल' है

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर निशाना साधा है. 

अमित शाह की रैली को लेकर तेज प्रताप का निशाना- गरीबों की थाली खाली है, पर 'वर्चुअल' बड़ा ही 'खर्चुअल' है

तेज प्रताप का अमित शाह की वर्चुअल रैली पर निशाना (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वर्चुअल रैली के जरिए चुनाव का बिगुल फूंका. चुनावी तैयारियों के बीच राज्य में प्रवासी मजदूरों और गरीबों का मुद्दा विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) जोर-शोर से उठा रही है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर निशाना साधा है. 

आरजेडी नेता राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग थाली बजाकर अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध जताया था. आरजेडी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी प्रवासी मजदूरों के हालातों को सुधारने के बजाय चुनाव पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है. 

वहीं, आरजेडी की मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है. लालू यादव पहले भी कई बार जेडीयू और बीजेपी पर प्रवासी मजदूर, कानून-व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर निशाना साध चुके हैं. कुछ दिन पहले बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रवासी मजदूरों के मामले में बैगर लगाकर नीतीश सरकार से पांच सवालों के जवाब मांगे थे. 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार तक 31 लोग की मौत हुई है वहीं अभी तक कुल 5176 लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 31 हो गई है. बिहार में अबतक 1,02,318 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2542 मरीज ठीक हुए हैं. 

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "सरकारी खर्च में हो कटौती"

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com