
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सोफी चौधरी (Sophie Choudry) का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- शिल्पा शेट्टी का बर्थडे पर वीडियो हुआ वायरल
- एक्ट्रेस सोफी चौधरी को ठुमके लगाती आईं नजर
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 8 जून को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर शिल्पा शेट्टी को फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शिल्पा को यूं तो लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर ढ़ेरों बधाइयां मिलीं. वहीं, शिल्पा (Shilpa Shetty Video) को एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी. दरअसल, सोफी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी सोफी (Sophie Choudry) को अपना फेम्स सिग्नेचर ठुमका स्टेप लगाना सिखा रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सोफी ने एक्ट्रेस को बर्थडे की बधाई दी है.
सोफी चौधरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर कैप्शन में लिखा, "जब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचती हूं, तो दो बातें दिमाग में आती हैं. एक तो आपकी किलर कमर (ठुमका) और दूसरी आपकी हंसी, आप लोगों में खुशी और फिटनेस के मंत्रा का यूंही प्रसार जारी रखें." सोफी चौधरी के इस वीडियो पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने भी कमेंट किया है.
राज (Raj Kundra) ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "तीसरी चीज उनका अमेजिंग पति." राज कुंद्रा के इस कमेंट पर लोग भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वहीं, सोफी चौधरी के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, सोफी चौधरी (Sophie Choudry) अकसर इंस्टाग्राम पर अपने फिटनेस वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं, जो खूब सुर्खियां भी बटोरते हैं.