बिहार: प्रशांत किशोर ने PM मोदी के पैकेज का जिक्र कर नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-कम से कम आप..

प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट में लिखा, 'बिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है!भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं @NitishKumar जी, कम से कम आप अपने नेता @Amitshahजी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए.'

बिहार: प्रशांत किशोर ने PM मोदी के पैकेज का जिक्र कर नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-कम से कम आप..

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा

नई दिल्ली:

बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Election in Bihar)के करीब आते ही 'सियासी हमलों' का दौर शुरू हो गया है. कोरोना वायरस की महामारी के बीच बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने वर्चुअल रैली करके अपने बिहार में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. बिहार के चुनावों में सत्‍तारूढ़ जेडीयू-बीजेपी का मुकाबला आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन से है. इस चुनावी माहौल में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपने पूर्व सहयोगी और राज्‍य के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट में लिखा, 'बिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है!भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं @NitishKumar जी, कम से कम आप अपने नेता @Amitshahजी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए.' गौरतलब है कि प्रशांत किशोर को इस वर्ष जनवरी में ही जेडी-यू ने निलंबित किया गया है.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने वर्चुअल रैली में घोषणा की कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में ही बिहार में चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में चुनाव हैं. मेरा मानना है कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, लेकिन यह राजनीति का समय नहीं है. हम सभी को मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना वायरस से लड़ना चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शाह ने वर्चुअल रैली में कहा था कि बिहार में हम लालटेन युग से LED युग तक आए हैं. लूट एंड ऑर्डर से लॉ एंड ऑर्डर तक की यात्रा हमने की है. जंगल राज से जनता राज तक हम आए हैं. बाहुबल से विकास बल तक आए हैं और चारा घोटाले से डीबीटी तक की यात्रा मोदी जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक तय की है. उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार के लिए जो 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज हमने दिया था उसे हमने वास्तविकता में बदलने का काम किया है, इसी पैकेज के बारे में प्रशांत किशोर ने नीतीश से सवाल दाग दिया है.

VIDEO: बिहार में नीतीश कुमार के नाम पर अमित शाह की मुहर