
नई दिल्लीः देश में इन दिनों चीन के साथ सीमा विवाद गरमाया हुआ है। लेकिन इस मुद्दे पर मोदी सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं। गौरतलब है कि रविवार को अपनी वर्चुअल रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के सम्मान को जमीन से आसमान तक बढ़ाने का काम मोदी सरकार ने किया है। भारतीय रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति दिलाई है। दुश्मन को घर में घुसकर मारने का काम करके दिखाया है।
इस बयान पर हुई शुरुआत
सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।https://t.co/cxo9mgQx5K— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2020
शाह के इस बयान पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके तंज मारा सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को, शाह-यद ये ख्याल अच्छा है। गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार राजनाथ सिंह और अमित शाह से सवाल कर रहे हैं।
मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘
‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,
‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.. https://t.co/k1fhnI6K4N— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 8, 2020
राहुल गांधी ने इस बीच अमित शाह और राजनाथ सिंह दोनों से ही सवाल किया। उन्होंने पूछा कि क्या रक्षामंत्री यह बताएंगे कि चीन ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है या नहीं?
इसके बद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल के शायराना अंदाज में किये ट्वीट का जवाब इस ट्वीट से दिया ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै।
राजनाथ सिंह ने इसके बाद अपनी वर्चुअल रैली में कहा कि न तो हम किसी के मान सम्मान स्वाभिमान पर चोट पहुंचाते हैं न ही इसे बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे जो कुछ भी कहना होगा वह संसद में खड़े होकर साफ साफ कहूंगा। छह तारीख की बातचीत सकारात्मक रही है। दोनो पक्ष सहमत हुए हैं कि बातचीत का सिलसिला जारी रखना चाहिए।
ट्वीटर पर जंग
कांग्रेस के कई नेता सवाल पूछ रहे हैं कि भारत चीन सीमा पर क्या हो रहा है? मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहूँगा कि संसद में इस बारे में विस्तार से जानकारी दूँगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 8, 2020
सीमा को लेकर military और diplomatic स्तर पर चीन के साथ भारत की बातचीत जारी है। छह जून को military के स्तर पर वार्ता हुई है।
हम किसी भी देश के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान को न चोट पहुँचाते हैं और न ही हम चोट बर्दाश्त करेंगे।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 8, 2020
इसी मामले में राहुल गांधी ने आज फिर ट्वीट करते हुए राजनाथ सिंह पर तंज किया है। राहुल गांधी ने कहा, अगर ‘हाथ’ पर बात हो गई हो तो मेरे सवालों का जवाब दें. फिर सवाल किया कि क्या चीनी सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय सीमा पर कब्जा किया है?
The media is muzzled and terrified. The truth seems dormant.
But it flows in the blood of every single Indian army officer and soldier.
They know exactly what is happening in Ladakh. https://t.co/qdE7ez8zrD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2020
हालांकि राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि इस बारे में हम पूरी जानकारी सदन में देंगे। हालांकि राहुल गांधी 3 जून को भी भारत-चीन मुद्दे पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि क्या भारत सरकार इस बात की पुष्टि करती है कि कोई चीनी सैनिक भारत की सीमा के अंदर नहीं आया है। गौरतलब है कि चीनी मीडिया ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर यह दिखाया था कि सीमा के पास चीनी सेना पूरी तैयार खड़ी है।