
दिल्ली दंगों की साजिश में खालिद सैफी गिरफ्तार
दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में एसआईटी ने खालिफ सैफी को गिरफ्तार किया है. खालिद सैफी को चांद बाग में हुई हिंसा की साजिश में शामिल होने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. चांद बाग हिंसा में आम आदमी पार्टी से निष्कासित ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. दिल्ली दंगों के पहले उमर खालिद (Umar Khalid) और ताहिर हुसैन के बीच सैफी (Khalid Saifi) ने ही शाहीनबाग (Shaheen Bagh) में मीटिंग करवाई थी. 8 जनवरी को शाहीनबाग में हुई मीटिंग में उमर खालिद, ताहिर हुसैन और खालिद सैफी शामिल थे.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, खालिद सैफी उमर खालिद को जानता है और उमर खालिद और ताहिर हुसैन के बीच मुलाकात इसने ही करवाई थी. चांद बाग हिंसा की चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने दंगों के पहले शाहीनबाग में हुई मीटिंग का खुलासा करते हुए बताया था कि दंगो के पहले शाहीनबाग में 8 जनवरी को मीटिंग हुई थी जिसमें JNU का पूर्व छात्र उमर खालिद, ताहिर हुसैन और खालिद सैफी मौजद थे.
मीटिंग में उमर खालिद ने कहा था कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में होंगे तो कुछ बड़ा करना है. वित्तीय सहायता पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लोग देंगे. खालिद सैफी यूनाइटेड अगेंस्ट हेट नाम का संगठन चलाता है. नार्थ ईस्ट के जगतपुरी दंगों में भी खालिद सैफी गिरफ्तार हो चुका है.