
HPBOSE 10th result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड आज जारी कर सकता है 10वीं बोर्ड का रिजल्ट.
Himachal Pradesh Board 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं क्लास का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी करेगा. हिमाचल प्रदेश की तरफ से जारी नोटिस में इस बात की जानकारी दी गई है कि हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 4 बजे घोषित किए जाएंगे. आपकी जनकारी के लिए बता दें कि बीते दिन भी हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं के नतीजे के आने की उम्मीदें जताई जा रही थी. लेकिन बाद में रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए HPBOSE की अधिकारी अंजू पाठक ने बताया कि बोर्ड 10वीं क्लास के परिणाम (Himachal Pradesh Board 10th Result 2020) की घोषणा नहीं करेगा. वहीं, आज बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 10वीं क्लास का रिजल्ट 4 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें
HPBOSE 10th Result 2020 Live Update: आज फिर हिमाचल प्रदेश बोर्ड पर नजर, 10 वीं के नतीजे किसी भी समय आने की उम्मीद
HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड आज जारी कर सकता है 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
HPBOSE 10th result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड आज जारी नहीं करेगा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
HPBOSE 10th result 2020: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Class 10 Results के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अपना रिजल्ट चेक करके प्रिंटआउट ले सकेंगे.
Himachal Pradesh Board 10th Result 2020: जानिए रिजल्ट से जुड़ी अहम बातें
- हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने (Himachal Pradesh Board 10th Result) पिछले साल 10वीं क्लास का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया था, जिसमें 61.2 फीसदी छात्र पास हुए थे. अब सबकी निगाहें इस साल के रिजल्ट पर टिकी हुई हैं.
- इस बार हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा (HPBOSE) में करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
- सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि आज 12 बजे के बाद किसी भी समय रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
- हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस साल कोरोनावायरस के संक्रमण चलते स्थगित कर दी गई थी. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) 8 जून को 12वीं क्लास का भूगोल (HPBOSE Geography Exam) का पेंडिंग एग्जाम आयोजित किया.
- HPBOSE 12वीं क्लास का रिजल्ट भी जून के महीने में आने की उम्मीद की जा रही है.
- हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन मार्कशीट को सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके बाद मूल प्रमाणपत्र बाद में जारी किया जाएगा. सभी छात्र अपने-अपने स्कूलों से जाकर ले सकते हैं.