
प्रतीकात्मक तस्वीर
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों की हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में 6 बदमाशों को गोली लगने से घायल हो गए. बदमाशों की गोली से दो पुलिसकर्मी अंकित और नितिन भी घायल हुए हैं. ये मुठभेड़ दादरी थाना क्षेत्र के जारचा रोड पर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के नीचे हुई हुई है. घायल बदमाशों और पुलिसकर्मियों इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें
इस गैंग का सरगना फिरोज है जो अपने साथियों युसुफ, मौ. नसीम, आसिफ, गुलाम और जानेआलम के साथ मिलकर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे एनएच 91 पर लूटपाट करते थे. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक ट्रक, चार जैक, रिम सहित 10 टायर, दो चाकू, चार तमंचे ,पांच राड बरामद हुए हैं. बदमाशों का यह गैंग ट्रकों से रिम सहित टायर चोरी करने वाला गैंग है.
कुछ दिन पहले दो घटनाएं दादरी क्षेत्र में इनके द्वारा की गई थी, जिसमें एक ट्रक से 11 टायर और दूसरे ट्रक से 14 टायर रिम सहित खोल कर ले गए थे. इसमें से 10 टायर रिम सहित बरामद हुए हैं. गिरफ्तार बदमाशों में फिरोज नाम के बदमाश पर 14 मुकदमे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में दर्ज है.
VIDEO : नोएडा में खुले मॉल, लेकिन लोग नदारद