
एमएस धोनी ने ऐसे मनाया था सचिन का बर्थडे, 12 साल पुराना Video हुआ वायरल
एमएस धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन उनके फैन पेज उनके कई मजेदार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इस बार टिकटॉक पर धोनी (MS Dhoni) का 12 साल पुराना वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां एमएस धोनी (MS Dhoni) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. उनके साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मौजूद हैं. मैच खेलने के बाद सचिन ने साथी खिलाड़ियों के साथ केक काटकर बर्थडे सेलीब्रेट किया था. धोनी सुपर फैन पेज ने टिकटॉक (TikTok) इस वीडियो को पोस्ट किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
पति ने मजाक-मजाक में उड़ा दीं पत्नी की भौहें, फिर ऐसे मचा बवाल, 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया TikTok Video
अनुराग कश्यप ने टिकटॉक पर किया ऐसा बिंदास डांस, देखकर बेटी हुई हंस-हंसकर लोट-पोट... देखें Viral Video
दोस्त बोली- 'चलो टिकटॉक बनाएं' तो पलटकर बोली लड़की- 'फालतू थोड़ी हैं...' देखें TikTok Viral Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम में केक काट रहे हैं. सचिन के पास सौरव गांगुली और राहुल द्रविड खड़े हैं. वही दूर से धोनी फोटो क्लिक कर रहे हैं. पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी अपने डिजिटल कैमरे से फोटो क्लिक कर रहे हैं. जब धोनी ने सचिन के बारे में पूछा गया तो वो बोले- 'मुझे लगता है उनकी इनर्जी का सीक्रेट बूस्ट है...' उनका जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
देखें TikTok Viral Video:
@dhonisuperfan ##dhoni##msdhoni##sachintendulkar##fyp##foryoupage##memoriesbringback##gharbaithoindia##lockdown##crictok##cricket
♬ original sound - dhonisuperfan
टिकटॉक पर इस वीडियो के अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 40 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. बता दें, उस वक्त धोनी टीम इंडिया के सबसे युवा खिलाड़ी थे और धमाकेदार पारियों के चलते उन्होंने अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की की थी.