लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, इन नई कीमतों के साथ मिलेगा तेल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 54 पैसे की तथा डीजल में 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, इन नई कीमतों के साथ मिलेगा तेल

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 54 पैसे की तथा डीजल में 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.17 प्रति लीटर मिलेगा. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दामों में 52 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद पेट्रोल के दाम 80.01 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं वहीं मुंबई में डीजल के दामों में 55 पैसों की बढ़ोतरी हुई है और उसकी नई कीमत 69.92 प्रति लीटर हो गई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा देखा गया है.

बता दें कि इससे पहले तेल कंपनियों ने रविवार को 83 दिनों के अंतराल के बाद कीमतों की समीक्षा करते हुए इसमें 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के लाभ को सोखने के लिए सरकार ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कीमतों की दैनिक समीक्षा रोक दी थी. 

कोरोना वायरस महामारी के कारण कच्चे तेल की कीमत अप्रैल में एक दशक के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची थी। भारत अपनी जरूरत का 85 प्रतिशत तेल आयात करता है. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com