Coronavirus India Updates: भारत में मरीजों की संख्या पहुंची 266598, अब तक 7466 की मौत

Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,987 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,66,598 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 266 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7466 हो गई है.

Coronavirus India Updates: भारत में मरीजों की संख्या पहुंची 266598, अब तक 7466 की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत पांचवां देश बन गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय ने बताया, ‘अब तक 48.47 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं.' कुल संक्रमितों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं. मंगलवार सुबह तक हुई 266 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद दिल्ली में 62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में नौ, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब में दो-दो और बिहार तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

Jun 09, 2020 12:01 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को पांच और लोगों की मौत हो गई, इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 251 हो गई है. इसके साथ ही 144 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 11020 हो गयी.
Jun 09, 2020 11:42 (IST)
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में संक्रमण की जद में आये 56 वर्षीय सर्जन की मंगलवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके साथ ही, जिले में पिछले दो महीने के भीतर इस महामारी से दम तोड़ने वाले चिकित्सकों की संख्या बढ़कर चार पर पहुंच गयी है. परमार्थिक क्षेत्र के चोइथराम हॉस्पिटल के उप निदेशक (चिकित्सा सेवाएं) अमित भट्ट ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद 56 वर्षीय सर्जन इस अस्पताल में 24 मई से भर्ती थे.
Jun 09, 2020 11:17 (IST)
सिक्किम में छह और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 13 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Jun 09, 2020 09:31 (IST)
देश मे कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले-266598

अब तक ठीक हुए--129215

अब तक हुई मौत-7466

24 घन्टे में 9987 नए मामले, 266 मौत

24 घन्टे में सबसे ज्यादा मामले

रिकवरी रेट-48.46 %
Jun 09, 2020 08:56 (IST)
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतक संख्या 1,000 के करीब पहुंचने के साथ ही देशवासियों से चिंतित रहने के बजाय अपनी तैयारी पूरी रखने की अपील की है.
Jun 09, 2020 08:15 (IST)
अकोमोडेशन सर्विस जिसमें रूम आते हैं, वे आज से खुल रहे हैं,परन्तु फूड एंड बेवरेज सर्विस की ज्यादातर कमाई डिनर के समय बिक्री से होती है. अभी नियमों के अनुसार वे रात 7 बजे तक ही ऑर्डर ले सकते हैं. इसलिए ऐसे काफी आउटलेट नहीं खुल रहे :चंडीगढ़ हॉस्पिटैलिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित गुप्ता
Jun 09, 2020 08:06 (IST)
अहमदाबाद पुलिस के 47 वर्षीय एक हेड कान्स्टेबल की सोमवार को कोविड-19 से मौत हो गई. उन्हें कुछ दिन पहले ही एक अस्पताल से छुट्टी मिली थी.
Jun 09, 2020 08:04 (IST)
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है.
Jun 09, 2020 06:10 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 104 नए मामले दर्ज
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 104 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोविड मामलों की संख्या 1197 हो गई है. 

Jun 09, 2020 06:07 (IST)
त्रिपुरा में 30 स्थानों की पहचान कंटेनमेंट जोन के तौर पर की गई
त्रिपुरा में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही राज्य सरकार ने 30 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com