इंदौर में कोरोनावायरस से एक और डॉक्टर की मौत, अब तक 4 की जा चुकी है जान

इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख और चिकित्सा अधीक्षक 57 वर्षीय डॉ. अजय जोशी का कोरोनावायरस संक्रमण से जूझते हुए निधन हो गया.

इंदौर में कोरोनावायरस से एक और डॉक्टर की मौत, अब तक 4 की जा चुकी है जान

इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अजय जोशी.

भोपाल:

इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख और चिकित्सा अधीक्षक 57 वर्षीय डॉ. अजय जोशी का मंगलवार सुबह इंदौर के चोइथराम अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमण से जूझते हुए निधन हो गया. डॉ. जोशी की रिपोर्ट 23 मई को पॉजिटिव आई थी और 24 मई को उन्हें चोईथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इंदौर में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 4 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. इससे पहले, डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी, आयुर्वेद चिकित्सक ओम प्रकाश चौहान और डॉ. बीके शर्मा COVID-19 के खिलाफ लड़ाई हार चुके हैं.

चोइथराम अस्पताल के उप निदेशक डॉ. अमित भट्ट ने कहा कि डॉ. जोशी को 29 मई को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था और उनकी हालत बिगड़ रही थी. वह आखिरकार मंगलवार को COVID-19 के खिलाफ लड़ाई हार गए. सूत्रों के अनुसार, डॉ जोशी डाइबिटीज, हाइपरटेंशन सहित कई बीमारियों से पीड़ित थे, जिसकी वजह से वह COVID-19 संक्रमण से उबर नहीं पाये.

मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इंदौर में कोविड-19 मामलों की संख्या 3,785 हो गई है. वहीं, 157 मरीज़ों की कोरोना की वजह से अब तक मौत हो चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com