चिरंजीवी सरजा का फार्म हाउस पर हुआ अंतिम संस्कार, किच्चा सुदीप और यश जैसे कई कलाकार हुए शामिल- देखें Photos

चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) का अंतिम संस्कार बेंगलुरू में स्थित उनके फार्म हाउस पर किया गया. उनके अंति संस्कार में पुनीत राजकुमार, किच्चा सुदीप, उपेंद्र, केजीएफ स्टार यश और कई फिल्मी सितारे शामिल हुए.

चिरंजीवी सरजा का फार्म हाउस पर हुआ अंतिम संस्कार, किच्चा सुदीप और यश जैसे कई कलाकार हुए शामिल- देखें Photos

चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) का उनके फार्म हाउस में ही हुआ अंतिम संस्कार

खास बातें

  • चिरंजीवी सरजा का उनके फार्म हाउस पर ही हुआ अंतिम संस्कार
  • एक्टर के परिवार के साथ ही कई फिल्मी सितारे भी हुए शामिल
  • चिरंजीवी सरजा ने 39 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
नई दिल्‍ली:

कन्नड़ फिल्म के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) का बेंगलुरू में निधन हो गया था. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई थी. चिरंजीवी सरना ने 39 वर्ष की उम्र में ही कार्डिएक अरेस्ट के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर सुनकर फिल्मी कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी. चिरंजीवी सरजा का अंतिम संस्कार बेंगलुरू में स्थित उनके फार्म हाउस पर किया गया. उनके अंति संस्कार में पुनीत राजकुमार, किच्चा सुदीप, उपेंद्र, केजीएफ स्टार यश और कई फिल्मी सितारे शामिल हुए. 

चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) के अंतिम संस्कार से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके पार्थिव शरीर के आसपास परिवार के सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे मौजूद नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई फैंस भी एक्टर के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस भी वहां मौजूद थी. अंतिम दर्शन के समय चिरंजीवी सरजा को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा से भी ढका गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) को बीते शनिवार सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में करीब चार सालों तक अपने अंकल अर्जुन सरजा के यहां असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. उन्होंने साल 2009 में फिल्म 'वायुपुत्र' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और करियर के दौरान करीब 20 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.