पति ने मजाक-मजाक में उड़ा दीं पत्नी की भौहें, फिर ऐसे मचा बवाल, 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया TikTok Video

पत्नी ने भौहें उड़ गईं (Husband Remove Wife Eyebrows) और उसने चीख-चीखकर बवाल खड़ा कर दिया. टिकटॉक (TikTok) पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

पति ने मजाक-मजाक में उड़ा दीं पत्नी की भौहें, फिर ऐसे मचा बवाल, 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया TikTok Video

पति ने मजाक-मजाक में उड़ा दीं पत्नी की भौहें

सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी के प्रैंक वीडियो (Prank Video) खूब पसंद किए जाते हैं. इस बार पति-पत्नी का एक प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बुरी तरह से खराब (Prank Goes Wrong) हो गया. पति ने पत्नी पर प्रैंक करने के लिए ट्रिमर उठाया और उसे लॉक करके उसकी भौहें उड़ाने का नाटक किया. लेकिन वो ऐसा करने से पहले लॉक करना भूल गया था. फिर क्या था... पत्नी ने भौहें उड़ गईं (Husband Remove Wife Eyebrows) और उसने चीख-चीखकर बवाल खड़ा कर दिया. टिकटॉक (TikTok) पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी आइने के सामने खड़े होकर मेक-अप कर रही होती है. तभी पति ट्रिमर लेकर आता है और उसकी भौहों पर चला देता है. जैसे ही वो ट्रिमर हटाता है तो भौहें सही में उड़ जाती हैं. पत्नी तो शॉक्ड होती ही है, पति को सबसे बड़ा झटका लग जाता है. यह प्रैंक उसी पर भारी पड़ जाता है. 

देखें TikTok Viral Video:

@soy_yanpier

##fyp##fy##lol##rip

♬ sonido original - soy_yanpier_123

soy_yanpier नाम के टिकटॉक क्रिएटर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसके अब तक 8.4 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com