गीता फोगाट ने पति से पूछा, दारू पीने के बाद आदमी सच बोलता है तो मिला ये जवाब... देखें TikTok Video

भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान गीता फोगाट (Geeta Phogat) का टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है.

गीता फोगाट ने पति से पूछा, दारू पीने के बाद आदमी सच बोलता है तो मिला ये जवाब...  देखें TikTok Video

गीता फोगाट ने टिकटॉक वीडियो में पति से पूछा ये सवाल.

भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान गीता फोगाट (Geeta Phogat) का टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गीता अपने पति से सवाल पूछती है कि... मैंने सुना है आदमी दारू पीना के बाद सच बोलता है, तो उनके पति बोलते हां. तभी गीता फोगाट हरियाणवी भाषा में कहती है कि चलो आज दारू पी लो.... मुझे तुमसे बहुत सारे सवाल करने है.

इस वायरल वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को गीता फोगाट ने अपने टिकटॉक अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि, गीता अपने पति के साथ एक सोफे पर बैठकर सवाल कर रही है कि... सुना है दारू पीने के बाद आदमी सच बोलता है. इस वीडियो में गीता और उनके पति का फेशियल एक्सप्रेशन देखने लायक है.

@geeta_phogat

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दारू पी के आदमी सच बोला कर न ???????????????? @pawankumarsaroha ???????? ##justforfun##husbandwife##tiktokindia##funny

♬ original sound - geeta_phogat

आपको बता दें कि इस वीडियो पर अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर 80 हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं.