झारखंड में 73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि ,संक्रमण के केस बढ़कर 1103 हुए

झारखंड में रविवार को 16 जिलों से कुल 73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़कर 1103 हो गये हैं.

झारखंड में 73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि ,संक्रमण के केस बढ़कर 1103 हुए

प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची :

झारखंड में रविवार को 16 जिलों से कुल 73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़कर 1103 हो गये हैं. हालांकि इनमें 473 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पूर्वी सिंहभूम से 7, हजारीबाग से 3, लोहरदगा से 11, रामगढ़ से 6, सरायकेला से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 1, जामताड़ा से 8, धनबाद से 7, खूंटी से 1, गुमला से 4, लातेहार से 3, बोकारो से 1, रांची से 2, गढ़वा से 3, सिमडेगा से 13 और कोडरमा से 2 लोग शामिल हैं.

बता दें कि राज्य में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. अब तक राज्य में जितने कोरोना मरीज मिले हैं उनमें 742 प्रवासी मजदूर हैं.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com