
प्रतीकात्मक तस्वीर
झारखंड में रविवार को 16 जिलों से कुल 73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़कर 1103 हो गये हैं. हालांकि इनमें 473 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पूर्वी सिंहभूम से 7, हजारीबाग से 3, लोहरदगा से 11, रामगढ़ से 6, सरायकेला से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 1, जामताड़ा से 8, धनबाद से 7, खूंटी से 1, गुमला से 4, लातेहार से 3, बोकारो से 1, रांची से 2, गढ़वा से 3, सिमडेगा से 13 और कोडरमा से 2 लोग शामिल हैं.
बता दें कि राज्य में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. अब तक राज्य में जितने कोरोना मरीज मिले हैं उनमें 742 प्रवासी मजदूर हैं.