Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्पेन को पछाड़ कर भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,46,628 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,971 नए मामले सामने आए हैं और 287 लोगों की जान गई है.कोरोना के 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,19,293 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. 24 घन्टे में 5220 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 48.36 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या 102 हो गई है.
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 मरीजों से मोटी रकम वसूले जाने का दावा करते हुए राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. भाजपा नेता ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के इलाज को महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में शामिल किया है लेकिन इसके बाद भी निजी अस्पताल मरीजों से बड़ी राशि वसूल रहे हैं.
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये सभी मरीज विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं और इनमें दो मरीज ऐसे हैं जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे थे.
अहमदाबाद: 'हमारे मंदिर के कुल चार गेट हैं जिसमें से सिर्फ दो गेट ही खोले गए हैं. टोकन के हिसाब से 25 लोग ही अंदर आ सकते हैं. अगर टोकन खत्म हो जाता है तो बाकि के लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं.' इस्कॉन मंदिर के दृश्य
अब तक कुल पॉजिटिव मामले-256611
अब तक ठीक हुए--124095
अब तक हुई मौत-7135
24 घन्टे में 9983 नए मामले, 206 मौत
24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए केस
रिकवरी रेट-48.35 %
ग्रोथ रेट-3.89%
लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद आज से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नये नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी, वहीं मंदिरों में 'प्रसाद' आदि का वितरण नहीं होगा.
राज्य सरकारें अभी तक सिर्फ 20.36 लाख प्रवासी श्रमिकों को ही मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति कर पायी हैं। हालांकि, केंद्र सरकार या राज्य सरकारों ने राशन कार्ड नहीं रखने वाले आठ करोड़ प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त अनाज पहुंचाने का लक्ष्य तय किया था. केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में इसका पता चला.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए वायरलेस शारीरिक मापदंडों की पहली स्वदेशी निगरानी प्रणाली 'कोविड बीप' ऐप की शुरुआत करते हुए रविवार को कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए घबराहट नहीं, जागरुकता की आवश्यकता है.
लॉकडाउन के कारण जम्मू में फंसे 360 से अधिक उड़िया प्रवासियों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पहल पर विशेष विमानों में रविवार को ओडिशा वापस लाया गया.
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 73 नए मामले,राज्य में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या 1073 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के 73 नए मामले,राज्य में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या 1073 पहुंच गई है. एक्टिव केस की बात की जाए तो इसकी संख्या 803 है.
इंदौर में कोरोना के 36 नए मामले, जिले में कोविड मरीजों की कुल संख्या 3,785 हुई
इंदौर में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3785 हो गई है. महामारी से 157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.