डिंपल कपाड़िया के बर्थडे पर Video हुआ वायरल, राजेश खन्ना के गाने पर यूं झूमकर किया था डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Happy Birthday Dimple Kapadia) के बर्थडे के मौके पर एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

डिंपल कपाड़िया के बर्थडे पर Video हुआ वायरल, राजेश खन्ना के गाने पर यूं झूमकर किया था डांस

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) का बर्थडे के मौके पर डांस वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • डिंपल कपाड़िया का वीडियो हुआ वायरल
  • मस्ती भरे अंदाज में डांस करती आईं नजर
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) आज अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.  डिंपल कपाड़िया (Dimpla Kapadia Video) अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए पहचानी जाती है और अक्सर उन्हें बेहतरीन ड्रेसेस और अवतार में देखा जा सकता है. समय-समय पर वे फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से ध्यान खींचती नजर आती हैं. लेकिन अब उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे मदमस्त अंदाज में नाचती हुई नजर आ रही हैं. ये डांस बेवजह नहीं है. जी हां, डीजे ने बैकग्राउंड पर राजेश खन्ना का गाना 'जय जय शिव शंकर (Jai Jai Shivshankar)' प्ले कर रखा है और डिंपल कपाड़िया इस गाने को सुनते ही खुद को रोक नहीं पाती हैं, और थिरकने लगती हैं. 


एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) का उनके बर्थडे पर यह थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डिंपल कपाड़िया मदमस्त होकर डांस कर रही हैं, वहीं, सब लोग उन्हें देख रहे हैं. डिपंल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से 1973 में शादी की थी, और 1982 में दोनों अलग हो गए थे. राज कपूर ने 1973 में ही डिंपल कपाड़िया को 16 साल की उम्र में 'बॉबी' फिल्म से लॉन्च किया था. इस फिल्म में उनका बोल्ड अंदाज बहुत पॉपुलर हुआ था.  ऐसा ही अंदाज एक्ट्रेस का वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. यह डांस वीडियो 2018 का फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की शादी का है, जिसमें डिंपल कपाड़िया समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.

यही नहीं, डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia Birthday) पैरलल सिनेमा में भी नजर आई हैं और उन्होंने 'काश (1987)', 'दृष्टि (1990)', 'लेकिन...(1990)' और 'रूदाली (1993)' में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. 'रूदाली' के लिए डिंपल कपाड़िया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. हाल ही में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आईं थीं. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com