
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों के बारे में लगातार शिकायतें आ रही हैं कि वो कोरोना मरीजों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज में लगे सभी निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि आप अपने ट्रीटमेंट चार्जेज का शेड्यूल डायरेक्टरेट जनरल हेल्थ सर्विसेज (DGHS), दिल्ली सरकार को भेजें. साथ ही ट्रीटमेंट चार्जेज का शेड्यूल अपने अस्पताल की सभी प्रमुख जगहों पर डिस्प्ले करें.
आपको बता दें कि शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के कुछ प्राइवेट अस्पताल कोरोना बेड्स की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. मरीज जब फोन करते हैं तो पहले उनको बेड के लिए मना कर देते हैं लेकिन जब वह ज्यादा जोर देते हैं तो अस्पताल वाले लाखों रुपए की मांग करते हैं.