
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्पेन को पछाड़ कर भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,46,628 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,971 नए मामले सामने आए हैं और 287 लोगों की जान गई है.कोरोना के 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,19,293 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. 24 घन्टे में 5220 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 48.36 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :
इंदौर में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3785 हो गई है. महामारी से 157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
36 more people have tested positive for #Coronavirus in Indore district on June 7, taking the total number of positive cases to 3785. Death toll increased to 157 after one death was reported on June 7: Chief Medical and Health Officer, Indore #MadhyaPradeshpic.twitter.com/qSoUkW5Ujo
- ANI (@ANI) June 7, 2020