
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में बरामद किया गया सामान.
दिल्ली में पकड़े गए हथियारों के बड़े तस्कर की निशानदेही पर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है. यह फैक्ट्री अलीगढ़ में चल रही थी. अलीगढ़ पुलिस ने बाबा नगर में बनी अवैध हथियारों की इस फैक्ट्री पर छापा मारकर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 जून को मुठभेड़ के बाद हथियारों के बड़े तस्कर योगेश पंडित को 20 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ में योगेश घायल भी हो गया था. जांच में योगेश ने बताया कि उसके भतीजों संजय शर्मा, सुभाष, कालीचरण और साथियों ताहिर बगैरा के साथ वह अलीगढ़ में एक अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहा है. दिल्ली पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी अलीगढ़ पुलिस को दी. अलीगढ़ पुलिस ने बाबा नगर में बनी अवैध हथियारों की इस फैक्ट्री में छापा मारकर 6 लोगों संजय शर्मा, सुभाष,कालीचरण, ताहिर,राहुल और शिवम को गिरफ्तार कर लिया. फैक्ट्री से 10 हथियार, 3 कारतूस, हथियार बनाने की 516 नालें और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.