
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
टिकटॉक पर वीडियो बनाने के विवाद पर एक लड़के पर पिस्टल ताने जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर दिल्ली पुलिस का कहना है की घटना दिल्ली के छावला इलाके के एक गांव की है. ये वीडियो 3 जून का बताया गया है. जहां पीड़ित लड़के के टिकटॉक पर वीडियो बनाने से नाराज दो लोगों ने लड़के पर न केवल पिस्टल तान दी बल्कि उसे धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मूताबिक़ पीड़ित लड़का टिकटॉक आर्टिस्ट है और उसके बनाए वीडियो आरोपियों को पंसद नहीं थे. पूरे मामले की तफ्तीश जारी है.