
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने शेयर किया बेटे अरिन का वीडियो
खास बातें
- माधुरी दीक्षित ने शेयर किया वीडियो
- बेटा अरिन अपने डॉगी को जादू दिखाता आया नजर
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान भी माधुरी अकसर अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और अपने फैन्स का मनोरंजन करती हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का बेटा अरिन नेने (Arin Nene) अपने डॉगी को जादू दिखाता नजर आ रहा है. दरअसल, वीडियो में अरिन कटोरी के नीचे कुछ छिपा कर रख रहे हैं और बाद में उस चीज को घुमा देते हैं.
यह भी पढ़ें
माधुरी दीक्षित ने हाथ में कैंडल लेकर किया ऐसा डांस, Tiktok पर मचा तहलका- देखें TikTok Top 10 Videos
माधुरी दीक्षित के गाने पर थिरक उठीं जाह्नवी कपूर, एक्ट्रेस का कथक डांस हुआ वायरल- देखें Photos और Video
माधुरी दीक्षित ने डांस से बांधा ऐसा समां, आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी हो गए दीवाने- देखें थ्रोबैक Video
वहीं, अरिन (Arin Nene) की यह चालाकी उनका डॉगी समझ जाता है और डॉगी वह कटोरी पहचान लेता है, जिसके नीचे चीज छिपी थी. अरिन और डॉगी का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर खूब अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वहीं, टाइगर श्रॉफ ने अरिन के वीडियो पर कमेंट करते हुए वाह! लिखा. बता दें, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अकसर अपने बेटे के साथ वीडियो शेयर करती हैं, इस बार एक्ट्रेस के द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं. माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं. रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के नए सीजन में वह नजर आएंगी. क्वारंटीन अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस के प्रति उत्साही लोगों से अपने घरों के किसी भी कोने को चुनने और फिर अपनी डांस प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है. माधुरी दीक्षित आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी.