गाजियाबाद में लॉकडाउन के नियम किए गए नरम, दिल्ली सरकार का बॉर्डर खोलने का आदेश

Unlock1: अब गाजियाबाद में फल, सब्जी, राशन, मिठाई आदि की दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुल सकेंगी

गाजियाबाद में लॉकडाउन के नियम किए गए नरम, दिल्ली सरकार का बॉर्डर खोलने का आदेश

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Unlock1: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के नियमों में गाजियाबाद प्रशासन ने बड़ी नरमी दी है. अब गाजियाबाद में फल, सब्जी, राशन, मिठाई आदि की दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुल सकेंगी. अभी तक फल सब्जी की दुकानें दोपहर 2:00 बजे तक और राशन आदि की दुकानें शाम 4:00 बजे तक खुल पा रही थीं.

पिछले 24 घंटों में गाजियाबाद में 32 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. अब तक वायरस संक्रमण के कुल 474 मामले हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 10 मरीज ठीक हुए हैं. गाजियाबाद में अब तक कुल 307 मरीज ठीक हुए हैं. शहर में अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. गाजियाबाद में अब 158 एक्टिव कोरोना मामले हैं.

गाजियाबाद की दिल्ली से सटी सीमाएं अब पूरी तरह खुल जाएंगी. दिल्ली सरकार ने बॉर्डर खोलने का आदेश दे दिया है. दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति दिल्ली के अंदर बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकता है. इसके लिए किसी पास या परमीशन की जरूरत नहीं होगी. एक जून को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर केवल पास धारक या जरूरी सेवा से जुड़े लोगों के लिए ही दिल्ली में प्रवेश की इजाज़त दी थी.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com