
देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले (फाइल फोटो).
Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 67 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और संक्रमण से मौतें हुई हैं. अभी तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,14,073 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली है. यह 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :
90 new cases of #COVID19 recorded in Jharkhand today, taking total number of cases to 1028 out of which 548 cases are active: State Health department pic.twitter.com/Aqi8DOKBwd
- ANI (@ANI) June 6, 2020
A total of 230 #COVID19 positive cases reported in Assam till 11:35 PM today. The total number of positive cases in the state rises to 2473, including 588 discharged and 4 deaths: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/oFU1EXyFDX
- ANI (@ANI) June 6, 2020