
नई दिल्ली: अनलॉक 1 में मिली छूट के मुताबिक, सोमवार से धार्मिक स्थल, होटल, शॉपिंग मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थल खुल जाएंगे। जिसे लेकर कई राज्य सरकारों ने अपने अपने प्रदेशों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सार्वजनिक स्थल पर कोरोना संक्रमण का खतरा रोकने में लिए ख़ास तैयारी भी की गयी है। हालाँकि राजस्थान सरकार ने मंदिर न खोलने का एलान किया है।
अनलॉक 1-भारत में कोरोना वायरस:
देश में अब कोरोना के कुल 237,287 मामले हो गए हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 9,887 नए संक्रमित मामले सामने आये। वहीं मृतकों की संख्या में 294 की बढोतरी हुई। अब देश में 1,15,942 एक्टिव केस, 1,14,072 डिस्चार्ज और 6642 मृतक हैं।
Live Update
धारावी में 10 नए कोरोना पाॅजिटिव
महाराष्ट्र के धारावी में 10 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही धारावी में अब तक 1899 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 71 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही 939 लोगों का इलाज किया जा चुका है और 889 एक्टिव कोरोना मरीज है।
दिल्ली में बढ़ी कंटेनमेंट जोन की संख्या-
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के साथ ही कंटेनमेंट जोन की तादाद भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई है।
उत्तरी दिल्ली में सर्वाधिक 33, उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 4 कंटेनमेंट जोन्स हैं। वहीं दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 31, दक्षिण दिल्ली में 28, पश्चिमी दिल्ली में 26, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 19 कंटेनमेंट जोन्स हैं। इसी तरह पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली में 17-17, शाहदरा में 16 और नई दिल्ली में 14 कंटेनमेंट जोन्स हैं।
कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी- AIIMS निदेशक
AIIMS निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेताया कि अभी कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी है। अलग-अलग राज्यों में पीक का समय अलग-अलग हो सकता है। दिल्ली, मुंबई के जो हॉटस्पॉट्स हैं वहां पर हम कह सकते हैं कि लोकल ट्रांसमिशन हो रहा है, लेकिन पूरे देश में ऐसी स्थिति नहीं है। 10 से 12 ऐसे शहर है जहां पर लोकल ट्रांसमिशन के चांसेस हैं और 70 से 80 केस वहीं से आ रहे हैं।
लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण नहीं हुआ कम
वहीं लॉकडाउन खोलने को लेकर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि लॉकडाउन से हमें फायदा हुआ लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ कि केसस एकदम आने कम हो गए। ऐसे में गरीबों की मदद के लिए इसे धीरे-धीरे खोलना अनिवार्य हो गया है। अब जब लॉकडाउन खुल रहा है तो हरेक व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। फिर चाहे वो मास्क लगाना हो या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
9 जून से लखनऊ का चिड़ियाघर खुलेगा
9 जून से लखनऊ का चिड़ियाघर खुलेगा। चिड़ियाघर को 3 पालियों में खोला जाएगा। सुबह, दोपहर, शाम को चरणबद्ध तरीके से चिड़ियाघर खोला जाएगा। हर पाली के बाद सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया होगी। फूड कोर्ट और कैंटीन को बंद रखा जाएगा।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।