मुंबई में दुर्गंध की शिकायतें मिलने के बाद अधिकारियों ने लोगों से कहा, "घबराएं नहीं"

शनिवार रात मुंबई के कई इलाकों से दुर्गंध की शिकायतें अधिकारियों को मिलीं. जिसके बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने फायर सर्विस को शिकायत वाली जगहों के लिए रवाना किया.

मुंबई में दुर्गंध की शिकायतें मिलने के बाद अधिकारियों ने लोगों से कहा,

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

शनिवार रात मुंबई के कई इलाकों से दुर्गंध की शिकायतें अधिकारियों को मिलीं. जिसके बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने फायर सर्विस को शिकायत वाली जगहों के लिए रवाना किया.  चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई के इलाकों से शिकायतें की गई थीं. 

मामले में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, "हमें चेम्बूर और चंदवली में दुर्गंध के बारे में जानकारी मिली है. बीएमसी आपदा नियंत्रण कक्ष स्रोत का पता लगा रहा है और मुंबई फायर ब्रिगेड एसओपी के अनुसार काम कर रही है. जैसे ही स्रोत का पता चलेगा, जानकारी दी जाएगी. ” बीएमसी ने कहा कि 17 गाड़ियां फील्ड पर हैं और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

बीएमसी ने ट्वीट किया, "कृपया न तो घबराएं और न ही दूसरों को डराएं ... किसी को भी दुर्गंध के कारण समस्या हो, तो नाक को गीले कपड़े से ढकें." गंध कहां से आ रही है अभी इसकी जांच चल रही है. 
 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com