गाजियाबाद में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए, कुल आंकड़ा 442 पर पहुंचा

गाजियाबाद में 44 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, 26 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 297 मरीज ठीक हो चुके हैं

गाजियाबाद में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए, कुल आंकड़ा 442 पर पहुंचा

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Coronavirus: गाजियाबाद में शनिवार को एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए. पिछले 24 घंटों में गाजियाबाद में 44 नए कोरोना मामले सामने आए. गाजियाबाद का अब तक कुल आंकड़ा 442 पहुंच गया है. गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों में 26 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 297 मरीज ठीक हो चुके हैं. यहां अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हुई है.

गाजियाबाद से सटी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 27654 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए हैं.पिछले 24 घंटों में 349 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक  कुल 10,664 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले चौबीस घंटों में कोई मौत नहीं हुई लेकिन 25 मई से 5 जून के बीच 53 मौतों की लेट रिपोर्टिंग हुई. इसके बाद अब कुल मौतों का आंकड़ा 708 से बढ़कर 761 हो गया है.

दिल्ली में कोविड-19 के इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन करने के लिए गठित डॉ महेश वर्मा कमेटी की रिपोर्ट पर दिल्ली कैबिनेट की बैठक रविवार को सुबह 11:30 बजे होगी. कैबिनेट की बैठक में तय होगा कि दिल्ली का हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरे राज्यों के लिए खोला जाए या नहीं. इस कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com