
महाराष्ट्र से बड़े पैमाने पर मजदूर पलायन कर चुके हैं
कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से जहां महाराष्ट्र से मजदूरों का पलायन लगातार जारी है तो वहीं अब राज्य में कई जगहों पर शिवसेना नेताओं ने महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों को दूसरे प्रांतों से आए मजदूरों की जगह पर काम पर लगने के लिए विशेष तैयारियां शुरू दी हैं. इसके लिए बाकायदा स्थानीय लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कई जगहों पर उद्योगों की शुरुआत की जा रही है पर मजदूरों के पलायन के वजह से काम करने के लिए कोई मौजूद नहीं है, ऐसे में महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों को इस मौके का इस्तेमाल कर काम पर लगना चाहिए ताकि महाराष्ट्र को वापस आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें
मायावती ने किया मोदी सरकार के कदम का स्वागत, साथ ही कहा- गरीबों को मिलना चाहिए लाभ जो नहीं मिल रहा
कोरोना के हल्के व बिना लक्षण वाले मरीज़ों को 24 घंटे के अंदर अस्पताल से दें छुट्टी- दिल्ली सरकार का आदेश
Coronavirus In India: देश में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 9,887 नए मामले
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र से मजदूरों के पलायन के बीच 18 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों से खाली पड़े उद्योगों पर काम करने की अपील की थी. अब राज्य के कुछ जगहों पर शिवसेना स्थानीय लोगों को इसके लिए तैयार कर रही है. महाराष्ट्र के सोलापुर इलाके में इसके लिए एक अभियान की शुरुआत भी की गई है. स्थानीय के शिवसेना नेता भाऊसाहेब आंधलकर ने बताया कि कोरोना के संकट में जो खाली काम पड़ा है, वहां पर महाराष्ट्र के भूमिपुत्र, युवक-युवती लगना चाहिए यही सपना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का है जिसे हम पूरा करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सोलापुर के बारशी तालुका में ही 500 स्थानीय लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है. कई लोगों को मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में लगा भी दिया गया है.
ऐसी ही एक युवक ने बताया, 'अब मुझे नौकरी मिल गई है, इसके लिए मैं इन सभी लोगों का आभारी हूं. इसी तरह एक स्थानीय युवती ने भी कहा, मेरा सिलेक्शन एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में हो गया है, मुझे नौकरी मिल गई है.' CMIE के अनुसार लॉकडाउन के चलते मई महीने में देश में बेरोज़गारी दर 23.48 फीसदी रही है. अप्रैल महीने में 30 से कम उम्र के करीब ढाई लाख लोगों को काम से निकाला गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में यह भी देखना होगा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटी सरकारें बेरोज़गारी के इस मुद्दे के लिए क्या हल निकालती हैं.