लॉकडाउन तोड़ने पर पकड़े गए तो युवकों ने थाने में ही VIDEO बनाकर टिकटॉक पर डाला, हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया आरोपी सलमान पठान और आरिफ शेख ने 16 अप्रैल को कथित रूप से यह वीडियो बनाया था.

लॉकडाउन तोड़ने पर पकड़े गए तो युवकों ने थाने में ही VIDEO बनाकर टिकटॉक पर डाला, हुई गिरफ्तारी

जब यह वीडियो एक पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आया तब दोनों गिरफ्तार किये गये. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वड़ोदरा:

गुजरात के वड़ोदरा में एक थाने के अंदरूनी हिस्से का कथित रूप से वीडियो बनाने और उसे ‘फिल्मी शैली' में संपादित कर टिकटॉक पर अपलोड करने को लेकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सलमान पठान और आरिफ शेख ने 16 अप्रैल को कथित रूप से यह वीडियो बनाया था. दोनों लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर थाने में रखे गये थे.

पुलिस निरीक्षक एस जी सोलंकी ने कहा, ‘‘ दोनों को जब 16 अप्रैल को जमानत पर रिहा किया गया तब उन्होंने उसी दिन यहां सयाजीगंज थाने का वीडियो बनाया और पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगी.''

सोलंकी ने बताया कि दोनों ने इस क्लिप की पृष्ठभूमि में पुलिस सायरन की आवाज डालकर उसे टिकटॉक पर अपलोड कर दिया. जब यह वीडियो एक पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आया तब दोनों गिरफ्तार किये गये. उन्होंने बताया कि उन पर बिना मंजूरी के किसी क्षेत्र का वीडियो बनाकर और उसे साझा कर निजता का उल्लंघन करने के आरोप में सूचना प्रौद्योगिकी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

टिकटॉक वीडियो कैसे डाउनलोड करें बिना वॉटरमार्क के



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com