Coronavirus India Updates: कोरोना मामलों ने 24 घंटे में तोड़ा रिकॉर्ड, सामने आए 9887 नए मामले और 294 की हुई मौत

Coronavirus Cases in India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है.

Coronavirus India Updates: कोरोना मामलों ने 24 घंटे में तोड़ा रिकॉर्ड, सामने आए 9887 नए मामले और 294 की हुई मौत

देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 67 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और संक्रमण से मौतें हुई हैं. अभी तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,14,073 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली है. यह 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

Jun 06, 2020 09:50 (IST)
Coronavirus India: 45,24,317 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस के मद्देनजर अभी तक 45,24,317 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,37,938 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
Jun 06, 2020 09:23 (IST)
Coronavirus India: कोरोना मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और संक्रमण से मौतें हुई हैं. अभी तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,14,073 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली है. यह 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Jun 06, 2020 08:54 (IST)
Coronavirus India: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच होंगी

कोरोनावायरस की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं. अब राज्य सचिव (शिक्षा) मीनाक्षी सुंदरम के. ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच कराई जाएंगी. 15 जुलाई तक कॉपियां जांच ली जाएंगी.
Jun 06, 2020 08:24 (IST)
Coronavirus India: 8 जून से खुल रहे हैं मॉल

'अनलॉक 1.0' को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 8 जून से मंदिर, मॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी सोमवार से मॉल खोले जाने की तैयारियां चल रही हैं. राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, कंटेनमेंट जोन से बाहर आने वाले सभी मॉल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोले जाएंगे.
Jun 06, 2020 07:53 (IST)
Coronavirus Updates: 8 जून से खुल रहे हैं मंदिर

देश में 8 जून से मंदिर खुल रहे हैं. सभी मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं. दिल्ली स्थित झंडेवालान मंदिर में भी साफ-सफाई का काम जारी है. मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने इस बारे में कहा कि मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की दो जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. जिन लोगों के शरीर का तापमान ज्यादा होगा, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Jun 06, 2020 06:00 (IST)
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 922 हो गई है जबकि इस दौरान रांची में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com