
देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 67 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और संक्रमण से मौतें हुई हैं. अभी तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,14,073 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली है. यह 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :
Uttarakhand Board examinations for the papers of class 10th and 12th whose conduct was deferred due to COVID will be held from 20th-23rd June. Evaluation of answer sheets to be completed till 15th July: State Secretary (Education), Meenakshi Sundaram K pic.twitter.com/W0EHU1SpkO
- ANI (@ANI) June 6, 2020
Preparations underway at a mall in Moradabad ahead of its reopening on 8th June. Shopping malls in Uttar Pradesh that are outside containment/buffer zones have been allowed to open from 9 am to 9 pm, by the state government. pic.twitter.com/zYj2NPl48L
- ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2020