
मोतिहारी में कथित हमले से घायल इजराइल.
बिहार के मोतिहारी में एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने कहा है कि उसको जय श्री राम नहीं बोलने पर पीटा गया. हालांकि एसपी का कहना हैं कि ये आरोप सच प्रतीत नहीं होता है. इस मामले में पीड़ित इजरायल मेहसी का रहने वाला है. यह घटना 2 जून को बथना गांव में हुई. चार जून को मेहसी थाना ने एफआईआर दर्ज की है.
यह भी पढ़ें
बिहार चुनाव 2020: PM Modi के इस चुनावी 'अस्त्र' के आस्ट्रेलियाई पीएम भी हुए मुरीद, लेकिन विपक्ष बिहार चुनाव को लेकर कितना तैयार
अंधभक्ति की पराकाष्ठा : VIDEO देखने के बाद यहां की महिलाएं करने लगी 'कोरोना माई' की पूजा, गंगा में किया स्नान
Coronavirus: बिहार में स्कूल खोलने की तैयारी, शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
घायल इजरायल का इलाज जिवधारा के एक प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि जय श्री राम नहीं बोलने पर रामगोपाल व अन्य द्वारा चाकू मारा गया है.
मेहसी का रहने वाला इजरायल दो जून, मंगलवार को बथना गांव, जो कि NH 28 से सटा हुआ है, में किसी काम से गया. वहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें इजरायल की गर्दन पर चाकू से वार किया गया. इजरायल का आरोप है कि रामगोपाल यादव व अन्य कुछ लड़कों ने जय श्री राम बोलने के लिए कहा. नहीं बोलने पर उसके साथ मारपीट की गई और चाकू से वार किया गया. इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.
थाना प्रभारी मेहसी अवनीश कुमार सिंह ने घटना के बारे मे जांच कर स्थिति स्पष्ट करने की बात बताई. उन्होंने कहा कि इजरायल घायल है और एफआईआर में आरोप भी लगाया है, पर अभी तक जांच में ये बात सामने नहीं आई है.