
UPSC Prelims 2020 Exams: यूपीएससी आज जारी करेगा परीक्षा की तारीखें.
UPSC Prelims Exam 2020 Update: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का सिविल सर्विस एग्जाम देश के सबसे अहम एंट्रेंस एग्जाम में शुमार हैं. सिविल सर्विस का प्रीलिमिनरी (UPSC Prelims Exam) एग्जाम देने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि यूपीएससी आज किसी भी समय सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की तारीख की घोषणा कर सकता है. यूपीएससी ने कुछ समय पहले नोटिस जारी करके इस बारे में जानकारी दी थी कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए तारीख की घोषणा 5 जून को की जाएगी.
यह भी पढ़ें
UPSC ने नोटिस जारी करके बताया था, "हालातों का जायज़ा लेने के बाद यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की तारीखें 5 जून को अपलोड करेगा." बता दें कि सिविल सर्विस एग्जाम की तारीखों की घोषणा होने के बाद ही यूपीएससी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी करेगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
UPSC का प्रीलिमिनरी एग्जाम पहले 31 मई को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था. इसके साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम भी स्थगित कर दिया गया था.
बता दें कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर करता है. प्रीलिमिनरी एग्जाम में लिखित परीक्षा होती है, जबकि मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड भी होता है.