Coronavirus India Updates : COVID-19 मरीज़ों की तादाद सवा दो लाख पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए सबसे ज़्यादा मामले

Coronavirus Cases in India Updates: अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

Coronavirus India Updates : COVID-19 मरीज़ों की तादाद सवा दो लाख पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए सबसे ज़्यादा मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Cases in India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबकि 260 लागों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही बृहस्पतिवार तक देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,16,919 और 6,075 हो गयी है. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इसलिए अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' बुधवार सुबह से इस घातक वायरस से अब तक 260 लोगों की मौत हुई. इनमें से सबसे ज्यादा 122 मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 50, गुजरात में 30, तमिलनाडु में 11, पश्चिम बंगाल में 10, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में सात-सात लोगों की मौत हुई. इसके बाद राजस्थान में छह, आंध्र प्रदेश में चार, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. महाराष्ट्र में अब तक यह वायरस 2,587 लोगों की जान ले चुका है. इसके बाद गुजरात में 1,122, मध्य प्रदेश में 371, पश्चिम बंगाल में 345, उत्तर प्रदेश में 229, राजस्थान में 209, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99 और आंध्र प्रदेश में 68 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक में 53, पंजाब में 47, जम्मू-कश्मीर में 34, बिहार में 25, हरियाणा में 23, केरल में 11, उत्तराखंड में आठ और ओडिशा में सात लोगों की मौत हुई.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

Jun 05, 2020 09:33 (IST)
24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले,सबसे ज्यादा हुई मौत
24 घन्टे में 9851 नए मामले, 273 मौत

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-226770

अब तक ठीक हुए--109462

अब तक हुई मौत-6348

रिकवरी रेट-48.27 %
Jun 05, 2020 07:50 (IST)
झारखंड ने अनलॉक-1 के लिए नये दिशानिर्देश जारी किये
झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डाउन से संबंधित दिशा निर्देशों के तहत राज्य के लिये भी नए दिशा निर्देश जारी किये हैं जिनके तहत राज्य में अनलॉक-1 अथवा लॉकडाउन-पांच में किसी विवाह कार्यक्रम में पचास से अधिक एवं किसी के अंतिम संस्कार में बीस से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे.
Jun 05, 2020 07:49 (IST)
उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एन वी रमन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए संकट के बीच सबसे बड़ी समस्या ''प्रवासी श्रमिकों की घर'' वापसी है और इससे ''गरीबी, असमानता और भेदभाव'' बढ़ेगा.
Jun 05, 2020 07:49 (IST)
केंद्र ने कार्यालयों के लिए जारी की एसओपी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कार्यालयों के लिए एसओपी जारी कर कहा कि कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को क्षेत्र के संक्रमणमुक्त होने तक घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी और इस अवधि को अवकाश में नहीं गिना जाएगा.
Jun 05, 2020 05:59 (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कार्यालयों के लिए SOP जारी कर कहा कि कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को क्षेत्र के संक्रमणमुक्त होने तक घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी और इस अवधि को अवकाश में नहीं गिना जाएगा. सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना के तहत मंत्रालय द्वारा जारी SOP के अनुसार, यदि किसी कार्यालय में कोविड-19 के एक या दो मामले पाए जाते हैं तो पूरे कार्यालय परिसर को बंद करने की आवश्यकता नहीं है और विषाणुमुक्त किए जाने के बाद काम फिर से शुरू किया जा सकता है.


 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com