
सोनाली फोगाट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
टिकटॉक स्टार से बीजेपी नेता बनीं सोनाली फोगाट शुक्रवार को हिसार में बालसमंद मंडी के दौरे के दौरान मार्केट कमेटी के एक पदाधिकारी की चप्पल से पिटाई के मामले में विवादों में घिर गईं. उनके इस पदाधिकारी को थप्पड़ और चप्पल से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे. मामले में सोनाली फोगाट ने अपना पक्ष पेश करते हुए कहा है कि इस पदाधिकारी ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें
दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश से राहत, तापमान में आई गिरावट..
Haryana Board Class 10th Result: हरियाणा बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, अधिकारी ने बताई तारीख
SC ने दिल्ली, यूपी और हरियाणा से कहा- NCR में आवागमन के लिए एक हफ्ते में तैयार करें कॉमन पॉलिसी, केंद्र से बैठक बुलाने को कहा
यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब सोनाली, किसानों के बाजार का निरीक्षण कर रही थीं. वह बाद में किसानों की शिकायतों की सूची लेकर इस पदाधिकारी के पास पहुंची थी, जिसने कथित तौर पर उन्हें 'ड्रॉमेबाज' कहा था. इस कथित टिप्पणी से नाराज सोनाली ने इस अधिकारी की पिटाई की और उसे अपशब्द कहे. वीडियो में इस पदाधिकारी को अपने खिलाफ आई शिकायतों को खारिज करते हुए इनके समाधान का आश्वासन देते हुए देखा जा सकता है. गौरतलब है कि सोनाली ने हरियाणा के विधानसभा चुनावों में हैवीवेट नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ हिसार से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनौव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.