
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली में पिछले 1 हफ्ते में कोरोना के मामलों में तेज़ी से उछाल आया है जिसके चलते हॉस्पिटल, आइसोलेशन वॉर्डस और ICU में अतिरिक्त बेड्स की ज़रूरत है. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने चरणबद्ध तरीके से कोरोना के इलाज के लिए बनाए गए अस्पतालों के अधिकतर बेड पर ICU बेड की सुविधा प्रदान करने का प्रबंध करने के लिए covid-19 अस्पतालों को आदेश जारी किया है. सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड को 5 कैटेगरी में तैयार करना होगा.
- लेवल 0 बेड- रिकवरी/ observation बेड, साधारण हॉस्पिटल बेड
- लेवल 1 बेड- नॉर्मल ऑक्सिजन सप्लाई 5 ली./मिनट के साथ
- लेवल 2 बेड- 10-15 ली./मिनट की दर से ऑक्सिजन सप्लाई के साथ
- लेवल 3 बेड- HFNO (high flow nasal oxygen) मशीन के साथ जिससे 50+ ली./मिनट की दर से ऑक्सिजन सप्लाई दी जा सके
- लेवल 4 बेड- वेंटिलेटर के साथ
आदेश में कोरोना के इलाज के लिए डेडिकेटेड दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर/ डायरेक्टर को अस्पतालों में बेड के upgradation को लेकर एक phased plan की तालिका दी गई है जिसके तहत अस्पतालों को बेड को upgrade करने का निर्देश दिया गया है. अस्पतालों को बेड के upgradtion के फ़ेज़ 1, 2 और 3 को तालिका के हिसाब से पहले, दूसरे और तीसरे सप्ताह में पूरा करना होगा.
VIDEO: कोरोना टेस्ट को लेकर 8 लैब को दिल्ली सरकार का नोटिस