
हिरण (Deer) का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वाइल्ड लाइफ के वीडियो वायरल होते हैं. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं. अब एक हिरण (Deer) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा हिरण (Deer) वाकई कमाल का है. यह अपने मेहमानों का शानदार अंदाज में वेलकम करता है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
प्रेग्नेंट हथिनी के लिए फॉरेस्ट ऑफिसर ने लिखी दिल छू लेने वाली कविता, बोले- 'इंसान नहीं बच पाएगा, कोरोना आया है...' देखें Video
Viral Video: पाकिस्तान के क्यूट बच्चे ने कोरोना को लेकर दी ऐसी सलाह, आपको भी पड़ेगी माननी- देखें Video
बिना ड्राइवर के तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ी कार, ट्रक में ऐसे आ घुसी... देखें CCTV Video
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण (Deer) धार्मिक स्थल पर खड़ा है. आते-जाते लोग उसका सम्मान कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही लोग उसके सामने शीश झुका रहे हैं हिरण भी उनको उसी तरह से रिप्लाई कर रहा है. साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने भी इस वीडियो को देखने के बाद रिएक्शन दिया है. उन्होंने कमेंट में इसे बहुत ही प्यारा बताया है.

हिरण (Deer) के इस वीडियो को शेयर कर विरल भयानी ने कैप्शन मे लिखा है: "यदि आप प्रकृति के प्रति दयालु हैं, तो यह आपके लिए दयालु होगा. नारा, जापान का एक हिरण स्थानीय परंपरा का पालन करता है." इस वीडियो को अभी तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.