
कटिहार में बस न मिलने पर यात्रियों ने मचाया हंगामा
बिहार के कटिहार में केरल से आए श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों पर लाठी चार्ज की घटना सामने आई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि केरल से आए यात्रियों ने कटिहार जंक्शन पर उतरने के बाद अन्य जिलों में जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर जमकर हंगामा मचाया. यात्रियों ने हंगामा मचाते हुए जीआरपी चौक को जाम कर दिया. चौक पर जाम की स्थिति में पुलिस को भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.
ये देखिए बिहार के कटिहार में गाँव जाने के लिए बस की माँग करने पर श्रमिकों पर कैसे लाठीचार्ज कर रहे हैं । pic.twitter.com/QEMcWs9cQ4
— manish (@manishndtv) June 4, 2020
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक के पास मजदूर स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने आगे के सफर के लिए बस सेवा बंद कर दिए जाने की सूचना पाकर जमकर हंगामा मचाया, जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और वरीय पदाधिकारी बस की व्यवस्था करने की आश्वासन दे रहे हैं.
केरल से आए एक प्रवासी मजदूर का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हम लोग दो महीना तक फंसे हुए थे. दो महीना हम लोग किसी तरह काट लिए और अब यहां पहुंचने के बाद अपने घर जाने के लिए पैसा नहीं है. खाने तक के लिए जब पैसे नहीं है तो बस के लिए पैसा कहां से देंगे.
VIDEO: एहतियात के साथ विमान सेवा की हुई शुरुआत, लोगों को मिली राहत