
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) का वीडियो हुआ वायरल
कोरोना वायरस (Coroanvirus) के कारण पूरे देश में 30 जून तक लॉकडाउन (Lockdown) का पांचवां चरण चल रहा है. हालांकि इस चरण में बहुत सी रियायतें भी दी गई हैं, लिहाजा इसे अनलॉक-1 कहा जा रहा है. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) का फिर से एक वीडियो सामने आया, जो खूब सुर्खियों में है. रतन राजपूत लॉकडाउन शुरू होते ही एक गांव में फंस गई थीं. इस वीडियो में उन्होंने अपना मिट्टी का चूल्हा तोड़ती हुई दिख रही है और साथ ही इसकी वजह भी बता रही हैं. रतन राजपूत (Ratan Raajputh) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
लॉकडाउन में गांव में फंसी है यह टीवी एक्ट्रेस, चूल्हे पर यूं लिट्टी चोखा बनाती आईं नजर- देखें Video
लॉकडाउन के बीच गांव में फंसी टीवी की ये एक्ट्रेस, सिल बट्टे पर पीसा मसाला, तो चूल्हे पर बनाई मिक्स वेज... देखें Video
लॉकडाउन के बीच गांव में फंसी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस, Video शेयर कर बोलीं- 'कबाड़ से जुगाड़...'
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) वीडियो में बता रही हैं कि उन्होंने लॉकडाउन की शुरुआत में यह मिट्टी का चूल्हा बनाया था. लेकिन वो अब गांव से जा रही हैं, लिहाजा इस चूल्हे को तोड़ रही हैं. रतन राजपूत के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा: "लॉकडाउन स्टोरी. बनाना मुश्किल,और तोड़ना आसान. मेरे चूल्हे को मेरा आखिरी सलाम." रतन राजपूत के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बिहार की स्पेशल डिश लिट्टी चोखा बनाती नजर आई थीं. वीडियो में एक्ट्रेस रतन राजपूत फैन्स को लिट्टी चोखा बनाना सिखाती दिखी थीं. बता दें कि रतन राजपूत एक प्रोजेक्ट के लिए किसी गांव में गई थीं. इस बीच लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया और वो वहीं फंस गईं. पर गांव में फंसने के बावजूद बिना सुख-सुविधा के भी रतन ने कम सामान में खुद को खुश रखा. इस दौरान वो वीडियो बनाकर फैन्स के बीच शेयर करती रहीं.