Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर जारी, अबतक 2,07,615 लोग हो चुके हैं संक्रमित

Coronavirus Cases in India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,01,497 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,00,302 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 48.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर जारी, अबतक 2,07,615 लोग हो चुके हैं संक्रमित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Cases in India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गयी, वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,01,497 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,00,302 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 48.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से अब तक 217 लोगों की मौत हुई है . उन्होंने बताया कि इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 103 लोगों की मौत हुयी है . इसके बाद राजधानी दिल्ली में 33, गुजरात में 29, तमिलनाडु में 13 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पांच-पांच, तेलंगाना में चार, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में दो-दो, केरल, चंडीगढ़, लद्दाख, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

Jun 04, 2020 09:28 (IST)
24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले

देश मे कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले-216919

अब तक ठीक हुए--104107

अब तक हुई मौत-6075

24 घन्टे में 9304 नए मामले, 260 मौत

कोरोना का पहली बार 24 घन्टे में आंकड़ा 9 हजार पार

रिकवरी रेट-47.99%

रिकवरी रेट घटा
Jun 04, 2020 08:26 (IST)
पोम्पिओ ने भारत समेत विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से की चर्चा
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर भारत एवं ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इजराइल और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत की है. विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने एक बयान में कहा, 'पोम्पिओ और उनके समकक्षों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में करीबी समन्वय की महत्ता पर चर्चा की.'
Jun 04, 2020 08:04 (IST)
रक्षा सचिव में कोविड-19 के लक्षण
रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
Jun 04, 2020 08:03 (IST)
इटली ने खोली सीमा
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच इटली यूरोप का पहला देश है, जिसने अपनी सीमाएं खोल दी हैं. तीन शहरों में इंटरनेशनल हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं.
Jun 04, 2020 08:03 (IST)
जर्मनी ने वापस ली ट्रेवल वार्निंग
जर्मनी यूरोपीय देशों की यात्रा को लेकर जारी की चेतावनी को 15 जून से वापस ले लेगा. 
Jun 04, 2020 08:02 (IST)
ब्राजिल में 30 हजार मौतें
कोरोनावायरस से ब्राजिल में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहां मरने वालों की संख्या 30 हजार पार कर चुकी है.
Jun 04, 2020 06:05 (IST)
 आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया है. बुधवार सुबह कुमार में लक्षण दिखाई देने की जानकारी होने के बाद रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक में मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत कम से कम 35 अधिकारियों को घरों में ही पृथक-वास में भेजा दिया गया है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com