घर में क्वारेंटाइन रहने का आदेश तोड़ने पर स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

एक अधिकारी ने बताया कि, 'पुराने जालना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल का एक कर्मचारी 21 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. आरोपी उसके संपर्क में आया था और उसे क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी.'

घर में क्वारेंटाइन रहने का आदेश तोड़ने पर स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

स्वास्थ्य कार्यकर्ता के खिलाफ घर में क्वारंटाइन रहने के आदेश का कथित उल्लंघन का आरोप.

खास बातें

  • क्वारंटाइन में रहने के आदेश का कथित उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज
  • महाराष्ट्र के जालना जिले में एक निजी अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी
  • आदेश का उल्लंघन कर पिछले महीने अपने एक रिश्तेदार की शादी में शरीक हुआ था
औरंगाबाद:

महाराष्ट्र के जालना जिले में एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के खिलाफ घर में क्वारंटाइन में रहने के आदेश का कथित उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. वह पिछले महीने अपने एक रिश्तेदार की शादी में शरीक हुआ था. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जालना के सदर बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया, 'पुराने जालना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल का एक कर्मचारी 21 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. आरोपी उसके संपर्क में आया था और उसे क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी.'

सदर बाजार थाने के निरीक्षक संजय देशमुख ने कहा, '27 मई को उसके नमूने जांच के वास्ते लिए गए थे. उसे घर में ही क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया था. बावजूद इसके उसने 29 मई को एक शादी में शिरकत की. एक दिन बाद उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.' आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

वहीं राज्य में एक दिन में कोरोना से मरने वाले का रिकॉर्ड टूट गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस से 122 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में अभी तक सर्वाधिक है. इसके साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 2587 हो गई है. वहीं राज्य में आज कोरोना के 2560 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 74,860 हो गई है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com