
मेडिकल कॉलेज के बाहर ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
खास बातें
- मेडिकल कॉलेज के बाहर दिया बच्चे को जन्म
- अस्पताल कर्मचारियों पर लगाए ये आरोप
- जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज परिसर में एक महिला ने खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया है. गर्भवती महिला शौचालय में गंदगी होने की वजह से बाहर गई थी. इसी दौरान उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद अटेंडर महिलाओं ने बाहर ही गर्भवती महिला का प्रसव कराया. आरोप है कि वार्ड नर्स को परिजनों ने जानकारी दी, फिर भी अस्पताल के कर्मचारी बाहर नहीं आए. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, गर्भवती महिला बलरामपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कोटी गांव की है. महिला को कल (बुधवार) उसके पति, सास और घर की दो महिलाएं अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची थीं. जानकारी मिली है कि पीड़ा होने पर जब पति मेडिकल स्टाफ को बुलाने गया तो उन्होंने कहा कि बाहर जो भी हो हमारी जिम्मेदारी नहीं है. जैसे भी हो अंदर लाओ तभी इलाज होगा. फिर महिला की सास और परिवार की दूसरी महिलाओं ने खुले में प्रसव कराया.
VIDEO: गर्भवती महिला को साथ ले गई पुलिस, परिवार को कोई जानकारी नहीं