
प्रतीकात्मक तस्वीर
खास बातें
- देवर ने भाभी को गोली मार कर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली
- मौर्य ने पुलिस को बताया कि उसका भाई राहुल बाहर रहकर काम करता था
- कोरोना की वजह से इन दिनों गांव आया हुआ था.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र मैं देवर ने भाभी को गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के पति देव मौर्य द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मंगलवार देर रात मामूली कहासुनी में देवर राहुल (24) ने भाभी हीराकली (28) को गोली मार दी और बाद में राहुल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौर्य ने पुलिस को बताया कि उसका भाई राहुल बाहर रहकर काम करता था. कोरोना की वजह से इन दिनों गांव आया हुआ था.
मौर्य ने कहा कि वह बहुत झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति था. बिना किसी बात के अक्सर झगड़ा किया करता था किंतु उसकी पत्नी से उसके भाई राहुल का कोई विवाद नहीं था. मौर्य के अनुसार पता नहीं रात में ऐसा क्या हुआ कि राहुल ने उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी पर लटक कर जान दे दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का नजर आ रहा है. मृतका के पति और परिजनों के साथ साथ गांव वालों के बयान लिए जाएंगे. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि ऐसी क्या वजह थी कि राहुल ने अपनी भाभी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली. देर रात हुई घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिए हैं और मामले की जांच में जुट गयी है.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)