
मुम्बई के अलीबाग में #CycloneNisarga हिट करके तबाही मचाता हुआ आगे बढ़ रहा है। सभी लोगों से लगातार ये अपील की जा रही है कि सुरक्षित रहे घर पर रहें। मुंबई की ऊंची इमारतें खतरे में हैं। निचले इलाकों में भारी बारिश से पानी भरने का खतरा है। तूफान तटीय इलाकों को अपनी जद में लेता हुआ आगे बढ़ रहा है। मुंबई के बाद इसकी दिशा गुजरात की ओर है।
10 minutes before #CycloneNisarga hits the the coastline near #Alibaug in Maharashtra. Stay safe all !! #CycloneUpdate #MumbaiCycloneAlert pic.twitter.com/sCYCb6WdUE
— Kunal Singh Rathore (@Iam_KSRathore) June 3, 2020
मुंबई के लिए अगले चार से पांच घंटे काफी महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं। मुंबई में सौ से अधिक साल बाद इतना भयानक तूफान आया है। बांद्रा इलाका भी चपेट में है।
#CycloneUpdate #Breaking: #CycloneNisarga makes #landfall along #Maharashtra coast, process will be completed during next 3 hours. #CycloneNisargaUpdate pic.twitter.com/RFTTwfYQcb pic.twitter.com/EwAFeqHtma
— Shanawaj Khan (@GYCindian) June 3, 2020
लगातार साइरन बचाकर तटीय इलाकों को खाली करने की घोषणाएं की जा रही हैं।
While some people are petrified of what's coming in, others are enjoying the windy weather of mumbai#CycloneNisarg #navynagar #CycloneUpdate #NisargaCyclone pic.twitter.com/icldv5h4Gt
— Palak mehra (@palakmehra1) June 3, 2020
तूफान सिंधुबर्ग जिले में पहुंच चुका है। और उसका तबाही का तांडव जारी है।
Stay safe#CycloneNisarga #CycloneUpdate #CycloneAmphanUpdate #Mumbai https://t.co/2tJF9g4A8w
— alka yadav (@AYadav37) June 3, 2020
हम आप को बता दें कि निसर्ग तूफान की इस समय कुछ ऐसी स्थिति है कि हर व्यक्ति बेचैन हो उठा है। मुम्बई और तटीय इलाकों में बदहवासी का आलम है। सरकार के स्तर पर जनहानि बचाने के उच्च स्तरीय बंदोबस्त किये गए हैं। आपदा प्रबंधन टीमें मुस्तैद हैं।
#CycloneNisarga making a #landfall as viewed by #EUMETSAT 41.5 to the south of #Mumbai! #CycloneUpdate #NisargaCyclone #Nisarga pic.twitter.com/B9tzVb3UwN
— sudhakar (@naidusudhakar) June 3, 2020
पूरे भारत की निगाहें इस वक्त निसर्ग तूफान पर लगी हैं। जिसकी चपेट में आकर सूखे पत्ते सी घरों की छतों उड़ रही हैं। सड़कों पर पेड़ों के टूटकर गिरने से आवागमन अवरूद्ध हो गया है। जो जहां है उससे घरों के अंदर रहने को कहा जा रहा है। इसके अलावा निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है।
#CycloneNisarga roils seas & buffets trees as it makes landfall off the Ratnagiri coast in Maharashtra#Maharashtra #CycloneNisarga #CycloneUpdate #MumbaiCycloneAlert #NisargaCyclone #NisargaUpdates #Cyclone #CycloneAlert pic.twitter.com/3z7zYiGg0a
— Vaibhav Kumar (@vaibhav_delhi) June 3, 2020