काबुल की मस्जिद में धमाका, दो की मौत, दो घायल : अधिकारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक मस्जिद में हुए बम धमाके में मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए.

काबुल की मस्जिद में धमाका, दो की मौत, दो घायल : अधिकारी

काबुल में बम विस्फोट में दो की मौत

काबुल:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक मस्जिद में हुए बम धमाके में मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने कहा कि वजीर अकबर खान मस्जिद को शाम करीब 7:25 बजे उस समय निशाना बनाया गया, जब लोग शाम की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए थे.उन्होंने बताया कि हमले में इमाम मुल्ला मोहम्मद अयाज नियाजी घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई.


हमले की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आईएस संगठन हाल के कुछ सप्ताह से काबुल में हमले कर रहा है और पूर्व में भी अफगानिस्तान की मस्जिदों में हमले करता रहा है. हालांकि, तालिबानी विद्रोही कभी मस्जिद पर हमला नहीं करते हैं.

VIDEO:जयपुर बम विस्फोट मामले में 4 दोषी करार, एक बरी

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com