
गुजरात के दहेज में एक कैमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से लगी आग में 40 लोग झुलस गए. यह विस्फोट दहेज के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में हुआ. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी है. भरूच जिले के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि संयंत्र के पास के गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है क्योंकि रासायनिक आग जहरीली है.
तस्वीरों में कैमिकल प्लांट के ऊपर से धुंए का एक बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है. भरूच के कलेक्टर एमडी मोदिया ने पीटीआई को बताया “दोपहर में एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने के बाद लगभग 35-40 श्रमिकों को जलने की चोटें मिलीं. सभी घायलों को भरूच के अस्पतालों में ले जाया गया है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.
कलेक्टर ने आगे कहा, 'आग पूरी फैक्ट्री में लगी है, कैमिकल प्लांट के पास के दो गांवों के निवासियों को हटा दिया गया है.'
लोगों ने आग के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. यह प्लांट केमिकल मेजर यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड का है, जो इंडस्ट्रियल यूज के लिए 15 से अधिक केमिकल का उत्पादन करता है. आग के स्रोत के पास के क्षेत्रों में रासायनिक आग विशेष रूप से खतरनाक है क्योंकि जहरीली गैसें व्यापक रूप से फैल सकती हैं.
पिछले महीने, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में एलजी पॉलीमर्स इंडिया के एक संयंत्र में एक रासायनिक रिसाव से 200 लोगों की मौत हो गई और 11 लोगों की मौत हो गई थी, कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण बेकार पड़े प्लांट से गैस रिसाव से 1,000 और लोग प्रभावित हुए थे.
एलजी पॉलिमर ने भारत में पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडेबल पॉलीस्टायर्न बनाया। कच्चा माल, स्टाइलिन, ज्वलनशील होता है और जलने पर एक जहरीली गैस छोड़ता है.