सुनील ग्रोवर का रत्नागिरी अवतार हंसने पर कर देगा मजबूर, Video में बताया बॉयफ्रेंड से क्यों हुआ ब्रेकअप

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का यह कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर जमक वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका अंदाज देखने लायक है.

सुनील ग्रोवर का रत्नागिरी अवतार हंसने पर कर देगा मजबूर, Video में बताया बॉयफ्रेंड से क्यों हुआ ब्रेकअप

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली:

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की कॉमेडी बहुत ही शानदार होती है. वो तरह-तरह के गेटअप में लोगों को गुदगुदाते नजर आ जाता हैं. उन्होंने कॉमेडी शो में गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी बनकर लोगों को खूब हंसाया है. लेकिन अब लॉकडाउन में उनका नया अवतार दर्शकों को देखने को मिल रहा है. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अब रत्नागिरी (Ratnagiri) बनकर लोगों को हंसा रहे हैं. उन्होंने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में उनकी कॉमेडी देख आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा: "केतन मैं तुमसे नफरत करती हूं. प्यार अंधा हो सकता है, लेकिन मैं नहीं हूं. हमारे बीच सब खत्म हो रहा है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. तुम रईसजादा कहीं के बाय...रत्नागिरी." सुनील ग्रोवर इस वीडियो में रत्नागिरी (Ratnagiri) बन अपने ब्रेकअप की कहानी बता रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं: "अब मेरा दिमाग दुख रहा है. कल रात केतन से मैंने ब्रेकअप कर लिया, मैंने उससे मांगा ही क्या था. मेरा बेकिंग करने का मन कर रहा था. मैंने उससे कहा था मुझे ब्लूबेरी चाहिए. वह बोला कि ब्लूबेरिज लॉकडाउन के बाद ला दूंगा तो मैंने कहा, वाकई लॉकडाउन के बाद तो मैं भी जाकर ले लूंगी, बड़ा एहसान करेगा मेरे पर. वह मुझसे बोला कि किशमिश डाल लो. क्या मेरी जैसी लड़की किशमिश? क्या वाकई. रईसजादा कहीं के मैं किशमिश खाऊंगी. मैं थक चुकी हूं अब तुमसे." सुनील ग्रोवर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जितने जबरदस्त कॉमेडियन हैं, उतने ही शानदार एक्टर भी हैं. बीते साल आई फिल्म 'भारत' में सुनील ग्रोवर ने अपना किरदार बखूबी निभाते हुए लोगों का खूब दिल जीता था. इससे पहले टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' और अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' में भी सुनील ग्रोवर नजर आ चुके हैं. सुनील अपने वीडियो के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. इन दिनों लॉकडाउन के बाद भी वह लगातार फैंस से जुड़े हुए हैं.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com