
प्रतीकात्मक तस्वीर
खास बातें
- एक साल की छोटी बच्ची को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया
- उसे उसकी मां के साथ COVID-19 मरीजों के लिए निर्धारित अस्पताल ले जाया गया
- कहा- तमिलनाडु से आई लड़की को COVID-19 से संक्रमित पाया गया
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक साल की छोटी बच्ची को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद उसे उसकी मां के साथ COVID-19 मरीजों के लिए निर्धारित अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि छह प्रवासी श्रमिकों और तमिलनाडु से आई लड़की को COVID-19 से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद उन्हें मंगलवार को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. लड़की की मां को भी संक्रमित नहीं होने के बावजूद अस्पताल भेज दिया गया.
जानसठ क्षेत्र के कवाल गांव के लोगों ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि बच्ची को उसके घर में ही पृथकवास में रखा जाए, क्योंकि वह छोटी बच्ची है, लेकिन लोगों की यह दलील ठुकरा दी गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि महिला को भी अस्पताल ले जाया गया क्योंकि बच्ची इतनी छोटी है कि उसे अकेले अस्पताल में नहीं रखा जा सकता.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)